बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के मसौली क्षेत्र में बुधवार को बकरी चराने गई दो सगी बहनों की तालाब में डूब (Drowning) कर मौत हो गई जबकि एक अन्य को ग्रामीणों की मदद से बचाया लिया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के नहामऊ गांव निवासी तफज्जुल की पुत्री जैसमीन (8) और सायमा (12) गांव की ही अकबर की पुत्री करीना (13) के साथ सुबह बकरी चराने के लिए गांव के बाहर निकली थी।
गांव से कुछ दूरी पर स्थित एक तालाब के पास बकरी चरा रही कि तभी एक बच्ची तालाब में हाथ धोने लगी और उसका पैर फिसल गया। उसके चिल्लाने पर बाकी दोनों बच्चियां उसे बचाने दौड़ी।
इस दौरान तालाब में जसमीन और सायमा की डूबकर (Drowning) मौत हो गई। जबकि करीना को ग्रामीणों ने उसे बचा लिया ।