Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

MWC 2022 में Realme ने पेश की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी

MCW

MCW

नई दिल्ली|  150W की चार्जिंग को लेकर (Realme) का दावा है कि महज 5 मिनट में फोन की बैटरी 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। इस चार्जर में तीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है जिनमें मल्टी बूस्ट चार्जिंग पंप, टेंपरेचर मैनेजमेंट एल्गोरिद्म और नई लिथियम बैटरी शामिल हैं।

रियलमी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2022 (MWC 2022) में (Realme) 150W UltraDart चार्जिंग टेक्नोलॉजी पेश की है। रियलमी ने इस इवेंट में (Realme GT 2) सीरीज को भी पेश किया है। इस इवेंट में रियलमी ने (Realme GT Neo 3) के लॉन्चिंग की भी घोषणा की है।

रियलमी ने Alot पोर्टफोलियो पर फोकस करके लॉन्च किये नए प्रॉडक्ट्स

150W की चार्जिंग को लेकर (Realme) का दावा है कि महज 5 मिनट में फोन की बैटरी 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। इस चार्जर में तीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है जिनमें मल्टी बूस्ट चार्जिंग पंप, टेंपरेचर मैनेजमेंट एल्गोरिद्म और नई लिथियम बैटरी शामिल हैं।

अपने इस चार्जर को लेकर (Realme) ने दावा है कि बैटरी के टेंपरेचर को 43 डिग्री से कम रखते हुए महज पांच मिनट में 50 फीसदी बैटरी चार्ज हो जाएग।  (Realme) की इस UltraDart की चार्जिंग को लेकर कहा जा रहा है कि यह दुनिया की पहली ऐसा चार्जिंग टेक्नोलॉजी है जिसके साथ 100–200W चार्जिंग पावर का सपोर्ट है।

एमसीडबल्यू में आज लॉन्च होंगे सैमसंग, वनप्लस, समेत कई स्मार्टफोन

(Realme) ने अपनी इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी का डेमो भी (MWC 2022) में दिखाया है, हालांकि कंपनी ने (Realme GT Neo 3) की 150W की चार्जिंग के साथ उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। कयास ये भी हैं कि (OnePlus) इस साल के अंत तक 150W की चार्जिंग के साथ अपना फोन लॉन्च करेगा।

रियलमी के इस चार्जर का मुकाबला (Xiaomi 11i HyperCharge 5G) से होगा जिसके साथ 120W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। शाओमी के इस चार्जर से महज 17 मिनट में बैटरी फुल होने का दावा है।

Exit mobile version