10वीं पास कर सरकारी नौकरी खोज रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. भारतीय रेलवे (Railways) ने 2400 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी और इच्छुक अभ्यर्थी 12 अगस्त 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर करना होगा. ये सभी पद अपरेंटिस के तहत दक्षिण रेलवे (Railways) में भरे जाएंगे.
कुल 2438 पदों पर भर्तियां की जाएगी. अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले तक अप्लाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस भर्ती के लिए आवेदन फीस कितनी है और चयन कैसे किया जाएगा.
योग्यता
फिटर और वेल्डर पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का 50 फीसदी नंबरों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य हैं. वहीं मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नीशियन पदों के लिए आवेदक का भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान से 50 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. 10वीं में 50 फीसदी की योग्यता एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए लागू नहीं है. साथ ही अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
उम्र सीमा
आवेदक की उम्र 15 वर्ष पूरी होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी श्रेणी को 3 वर्ष, एससी/एसटी को 5 वर्ष और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट दी गई है. अधिक जानकारी के लिए जारी.
आवेदन फीस
आवेदन फीस 100 रुपए निर्धारिकत की गई है. जिसका भुगतान ऑनलाइन मोड के जरिए किया जा सकता है. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
रेलवे ने निकाली 7951 नौकरियां, इंजीनियरिंग डिप्लोमा वाले करें अप्लाई
चयन
चयन मेरिट के जरिए किया जाएगा. मेरिट शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की जाएगी. मेरिट के जरिए शाॅर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को डाक्यमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.