सुमेरपुर हमीरपुर । थाना सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम भौंरा डांडा में एक पुत्र ने पिता पुत्र के पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए अपने वृद्ध पिता की धारदार हथियार से हत्या करके फरार हो गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।
जानकारी के मुताबिक भौंरा निवासी छिद्दू वर्मा 65 वर्ष पुत्र दीनदयाल शुक्रवार की रात को घर के बाहर सोया था उसका छोटा पुत्र संजय वर्मा घर के अंदर सोया था । सुबह लोगों ने देखा तो छिद्दू चारपाई पर मृत पड़ा था । घर में संजय नहीं था तभी लोगों को शक हो गया था कि पिता की हत्या पुत्र द्वारा की गयी है,यही चर्चा पूरे गाँव में व्याप्त है ।
कोरोना संक्रमण से मृतक हुए 257 लोगों की स्मृति में बनेगी स्मृति वाटिका
मृतक के सिर पर नोकदार हथियार से वार किए जाने के निशान भी था । घटना की ख़बर पल भर में पूरे गाँव में फैल गई । सूचना पाकर थानाध्यक्ष बीरेन्द्र प्रताप सिंह वहां पहुंचे और मामले की तहकीकात करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । वही घटना की ख़बर पाकर सीओ सदर भी वहां गए और घटना के सम्बंध में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
बताया जाता है कि मृतक के दो पुत्र हैं, बड़ा पुत्र ओंकार अपने बच्चों के साथ राठ में रहकर किसी होटल में काम करता है । पिता की हत्या की खबर पाकर वह शनिवार को घर आया है, जबकि छोटा पुत्र संजय पिता के पास घर पर ही रहता रहा है, बताया यह भी जाता है कि 7 वर्ष पूर्व मृतक की पत्नी की भी हत्या कर दी गई थी ।
थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक की मृत्यु किसी नुकीली हथियार से होना पाया गया है, घटना के बाद से पुत्र फरार हो गया है । मामले की जांच की जा रही है।