70 के दशक जाने-माने एक्टर रहे रंजीत अब फिल्मों से दूर हैं। लेकिन आज भी हिंदी फिल्मों में अपने नेगेटिव रोल के लिए पहचाने जाते हैं। खासकर एक रेपिस्ट के तौर पर रंजीत को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली।
70 के दशक में उनकी इमेज एक रेपिस्ट के तौर पर बन गई। उन्होंने 350 से ज्यादा फिल्मों में रेपिस्ट का किरदार निभाया था और फिल्मों में इस तरह का किरदार निभाने का खामियाजा उन्हें रियल लाइफ में भी भुगतना पड़ा।
रंजीत ने एक लीडिंग डेली से बातचीत में कहा था कि अपने काम की वजह से उनके लिए पत्नी ढूंढना भी मुश्किल हो गया था। रंजीत कहते हैं – ‘मैंने अपने माता-पिता को कभी लड़ते नहीं देखा था। मेरी पत्नी की अपनी राय है और हमारे अपने तर्क हैं। खासकर राजनीति पर क्योंकि हम दोनों के ही विचार बहुत अलग हैं।
आरती सिंह को सिद्धार्थ शुक्ला से बात ना करने का है दर्द, बोलीं- मैं उसके टच में नहीं रही
पत्नी आलोका से अपनी मुलाकात के बारे में बात करते हुए रंजीत कहते हैं- ‘मैं उसे अपनी फिल्म में कास्ट करने जा रहा था और तभी मेरी उससे मुलाकात हुई. लेकिन, मेरे माता-पिता ने उसे मेरे लिए पसंद कर लिया। वह मॉडर्न थी फिर भी घरेलू, अंग्रेजी और साथ ही पंजाबी बोल सकती थी. मुझे और क्या चाहिए था। मेरे छोटे भाई और बहन की शादी हो चुकी थी और मेरे माता-पिता मेरा घर बसते देखना चाहते थे। पर उन दिनों के रंजीत को कौन अपनी बेटी देता।
हालांकि, जैसे-तैसे रंजीत की शादी आलोका से हो गई। लेकिन, यह इतना भी आसान नहीं था। रंजीत से आलोका की शादी को लेकर उनके परिवार वाले बिलकुल भी खुश नहीं थे। रंजीत कहते हैं। ‘आखिरकार मेरी आलोका से शादी हो गई। लेकिन, यह उनके रिश्तेदारों के लिए निराशा का कारण बन गया। मैंने अपने ससुरालवालों से बात की और प्राइवेट सेरेमनी पर जोर दिया। बाद में मेरी पत्नी के किसी एक रिश्तेदार को इसके बारे में पता चला कि उसने मुझसे शादी कर ली है।’
अर्जुन बिजलानी बने ‘खतरों के खिलाड़ी’, इनाम में मिली कार के साथ इतनी बड़ी प्राइज मनी
‘उन्होंने मेरी सास से कहा कि उन्हें अपनी बेटी की शादी मुझसे करने देने के बजाय उसे जहर देना चाहिए था। या फिर पानी में डुबो देना चाहिए था। उन्होंने मेरी सास को यह कहते हुए उकसाने की कोशिश की कि उन्हें देखना चाहिए कि कहीं उनकी बेटी के शरीर पर चोट के निशान तो नहीं हैं। मैंने उसके साथ मारपीट तो नहीं की। क्योंकि निश्चित तौर पर मैं शराब पीता होउंगा और शाम को उसके साथ मारपीट करता होऊंगा। जिस पर मेरे ससुरालवालों ने भी पलटवार किया और कहा कि इस रिश्ते में अगर किसी को चोट लगेगी तो वह रंजीत होगा।’