जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के महिमापुर डीह गांव के समीप साइकिल से बाजार जा रहे सेवानिवृत्त वन दारोगा की अज्ञात बोलेरो चालक जोरदार धक्का मारकर फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से गम्भीर रूप से घायल को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान मौत (Death) हो गई।
थाना क्षेत्र के महिमापुर डीह गांव निवासी 70 वर्षीय कैलाश मौर्या शनिवार दोपहर बाद घर से हाइवे होते हुए नौपेड़वा जा रहे थे। उसी दौरान तेज गति से जा रही बोलेरो की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गए।
घायल को बक्शा नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने स्थिति गम्भीर देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया है।