प्रयागराज। सराय इनायत थाना क्षेत्र के दक्षिणी कोटवा गांव में गुरुवार दोपहर बाद सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक ने अपनी लायसेंसी असलहे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
आत्महत्या (Suicide) की वजह बीमारी बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
सराय इनायत के दक्षिणी कोटवा निवासी राघव प्रताप सिंह (82वर्ष) पुत्र राम करन सिंह पुलिस विभाग से उपनिरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद अपने दो बेटों एवं एक पुत्री के साथ घर रह रहे थे। पत्नी की मौत हो चुकी है।
वह विगत काफी दिनों से बीमारी से परेशान थे। बीमारी से तंग आकर गुरुवार दोपहर अपने लायसेंसी असलहे से सिर में गोली मारकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।