आईपीएल के 2016 और 2017 सत्र में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे युवा इंग्लिश बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने आईपीएल 2021 के लिए दोबारा दिल्ली की टीम में वापसी की है।
टी-20 मुकाबलों में अब तक 3527 रन, 107 कैच और 17 बार स्टंप आउट करने वाले इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने आईपीएल 2021 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साह व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ” आईपीएल में वापसी करना शानदार है। यहां खिलाड़ियों का एक शानदार समूह है और दिल्ली कैपिटल्स का शिविर परिवार जैसा है और मैं यहां आकर बहुत उत्साहित हूं। ”
विश्व कप जीतने की खुशी को शब्दों में बयान नहीं कर सकता : युवराज
बिलिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान ऋषभ पंत को बल्लेबाजी करते देखने के अपने पहले अनुभव के बारे में बताते हुए कहा, ” मुझे याद है जब मैंने पहली बार पंत को खेलते देखा था तब हमारे पास एक मध्य अभ्यास था और वह क्रिस मॉरिस, नाथन कॉल्टर नाइल और अन्य गेंदबाजों पर हर जगह शॉट मार रहे थे और फिर मैंने राहुल द्रविड़ (दिल्ली के तत्कालीन मेंटर) से पूछा कि यह कौन है?
और अब हम सब जानते हैं कि वह कौन हैं और मैंने तब कहा था कि पंत मेरे अब तक करियर के सर्वश्रेष्ठ युवा बल्लेबाज हैं। हमने देखा है कि वह भारतीय जर्सी में नियमित तौर पर जैसा प्रदर्शन करते हैं वैसा ही प्रदर्शन वह दिल्ली की जर्सी में भी करेंगे।”
सचिन तेंदुलकर हॉस्पिटल में एड्मिट, 27 मार्च को हुए थे कोरोना पॉजिटिव
उल्लेखनीय है कि दिल्ली कैपिटल्स ने बिलिंग्स को आईपीएल 2021 की नीलामी में उनके आधार मूल्य दो करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया था।