उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर क्षेत्र में आज बदायूं-फर्रुखाबाद राजकीय राजमार्ग पर टायर फटने से ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में पलट गई और चालक समेत तीन मजदूरों की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ब्रह्मपाल के भट्टे से ईंट लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार लोग अमृतपुर जा रहे थे। बदायूं-फर्रुखाबाद राजकीय राजमार्ग पर सरैया गांव के पास तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली का टायर फट गया और वह खाई में पलट गई।
संसद का मानसून सत्र : लोकसभा के पांच सांसद निकले कोरोना पॉजिटिव
हादसे में हरियाणा निवासी 17 वर्षीय रवि के अलावा बहेरिया निवासी वीर बहादुर का 17 वर्षीय पुत्र अजीत और रामरहीम का 18 वर्षीय पुत्र राजकुमार की मौके पर मृत्यु हो गई ।
खेलों से संबंधित रोजगार के अवसरों की तलाश में हुआ 11 फीसद का इजाफा
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने मजदूरों को निकालने की कोशिश की लेकिन ट्रॉली के नीचे दबे होने पर नहीं निकाल सके और सूचना पर मिर्जापुर पुलिस जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबे तीनों शव निकाले गये।