उन्नाव। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नासिरापुर गांव के पास हवाई पट्टी के निकट बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ। यहां उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के खंभौली गांव के पास कार का टायर फटने से अनियंत्रित होकर कार पलट गई। जिसके चलते पीछे से आ रही दो अन्य कारें भी कार से टकरा गईं।
हादसे (Road Accident) में 6 माह की नवजात की मौत
हादसे (Road Accident) में 6 माह की नवजात समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 2 अन्य गाड़ियों पर सवार कुल 6 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के खंभौली गांव की है। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के पाली से आगरा होते हुए दो कारें लखनऊ जा रही थीं। बुधवार रात एक्सप्रेस-वे पर आगे चल रही कार का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर से टकरा गई। इतने में पीछे से आई दूसरी कार उससे टकरा गई। इसमें पाली निवासी कमलेश की छह माह की बेटी ख्याति व रामकुमार की बेटी चिंतन (18 ) व बेटा पवनी ( 23) की घटनास्थल पर मौत हो गई।
ट्रैक्टर की टक्कर से मोटर साईकिल सवार युवक की मौत
दोनों कारों में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर वाहनों में फंसे घायलों की चीख-पुकार मच गई।
जानकारी पर पहुंचे यूपीडा व पुलिस कर्मी ने आनन फानन वाहनों से घायलों को निकाल एंबुलेंस से बांगरमऊ सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर में प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।