मैनपुरी। जिले में मंगलवार की सुबह जीटी रोड पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सवारियों से भरी टेंपो और ई-रिक्शा में टक्कर (Collided) मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
मामला भोगांव थाना क्षेत्र का है। गिहार कालोनी निवासी बलराम (35) टेंपो चालक है। वह मंगलवार की सुबह भोगांव कस्बा से सवारियां लेकर बेवर जा रहा था। टेंपो जब जीटी रोड पर गंगा ढ़ावा के पास पहुंची। तभी सामने से आ रही फर्रुखाबाद डिपो की बस ने टक्कर मार दी। वहीं मार्ग से गुजर रहा एक ई-रिक्शा भी बस की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। आनन फानन में सभी घायलों को स्थानीय व जिला अस्पताल भिजवाया गया।
जिला अस्पताल में प्रेम सागर (65) निवासी रामपुर थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शाहबुद्दीन खां निवासी गांव किन्हावर थाना बिछवां, टेंपो चालक बलराम निवासी गिहार कालोनी भोगांव को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान बलराम की भी मौत हो गई। पुलिस ने मौके से बस को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में लिया है।
निकाय चुनाव में जनता लेगी भाजपा से हिसाब: अखिलेश यादव
सत्यवीर निवासी कुसमरा थाना किशनी, चेतराम निवासी नगला धाता थाना राजा का रामपुर जनपद एटा, अंजू देवी निवासी बहदीनपुर थाना बेवर, सोनम निवासी गांव गुलासी जनपद फर्रुखाबाद, आशीष निवासी छोटा बाजार भोगांव, छह माह का आरव निवासी रायपुर थाना कायमगंज फर्रुखाबाद उसकी मां गुंजन देवी, रेशमा निवासी गांव डबरा, पूनम निवासी बदनपुर थाना बेवर, प्रीती निवासी जोगा सराय मद्दू, फरजाना मधुपुरी औंछा, जयपाल सिंह जयसिंहपुर भोगांव, प्रशांत बहदीनपुर बेवर, अंजू बहदीनपुर घायल हुए।