इटावा। थाना बसरेहर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने बीते 27 जनवरी को सर्राफा व्यापारी (bullion trader) के साथ हुई लाखों की लूट का खुलासा किया है पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार लुटेरे (Robbers) समेत लूट का माल खरीदने वाले सुनार को गिरफ्तार (robbers arrested) किया है पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों के पास से लुटे हुए सोने चांदी के आभूषण असलाह कारतूस और लूट में इस्तेमाल की हुई मोटरसाइकिल बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि थाना बसरेहर क्षेत्र के अंतर्गत बीते 27 जनवरी को शाम करीब सात बजे अपनी सोने की दुकान बंद करके घर जा रहे बाइक सवार सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की वारदात घटित हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस मामले को दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुट गई थी। लुटेरों की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच सर्विलांस और थाना पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी, इसी दौरान पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक और मैनुअल साक्षी का संकलन कर कुछ अज्ञात लोगों को चिन्हित किया था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा दबिश दी जा रही थी। इसी क्रम में बीती रात पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि सर्राफा व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे किल्ली सुल्तानपुर की और से भदामई की और जाने वाले हैं।
सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम और थाना बसरेहर पुलिस के द्वारा रिटोली पुलिया के पास बैरियर लगाकर वाहन चेकिंग शुरू की गई, तभी कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें संदिग्ध प्रतीत प्रतीत होने पर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल सवार चालक मोटरसाइकिल को मोड़ कर रसूलाबाद की ओर मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान जल्दबाजी में उसकी मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई। पुलिस ने आवश्यक बल का प्रयोग कर घेराबंदी कर मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों को मौके से पकड़ लिया। गिरफ्तार लोगों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से पुलिस को तीन तमंचा, छह जिंदा कारतूस, एक चाकू और तैतीस हजार की नकदी बरामद हुई।
पुलिस गिरफ्तार बदमाशों को पकड़ कर थाने ले आई और चारों लोगों से सख्ती से पूछताछ की पुलिस की। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह नकदी हम लोगों द्वारा 27 जनवरी को थाना पथरिया क्षेत्र के अंतर्गत सर्राफा व्यापारी से नकदी और आभूषण से भरा बैग लूट आ गया था। सख्ती से पूछताछ करने पर घटना के मास्टरमाइंड राहुल यादव ने बताया कि वह पीड़ित सर्राफा व्यापारी कपिल यादव के ही गांव के रहने वाले हैं और कपिल को आर्थिक पानी पहुंचाने के उद्देश्य अपने संपर्क में रहने वाले छात्र के अपराधी सुल्तान से लूट की योजना बनाई थी। जिसके उपरांत सुल्तान द्वारा अपने अन्य साथियों कन्नौज निवासी कुलदीप उर्फ अजीत अजय उर्फ छोटू के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से कपिल यादव की रहकर 27 तारीख को थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। हम लोगों ने बरामद आभूषणों को आपस में बांट लिया था जिसके बाद हम लोगों ने कानपुर नगर निवासी सर्राफा व्यापारी राजेश उर्फ मोनू को बरामद आभूषण भेज दिए थे। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने शराब राजेश उर्फ मोनू के कानपुर नगर से तमीज देकर लूटते हुए आभूषण बरामद किए और सर्राफा व्यापारी को लूट का सामान खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी मिली है कि सर्राफा व्यापारी पहले भी लूट के माल को खरीदने के आरोप में औरैया जनपद से जेल जा चुका है।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों के पास से भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण तीन तमंचे छह जिंदा कारतूस एक धारदार चाकू और मोटरसाइकिल बरामद की है। इस गिरफ्तारी अभियान के दौरान उनके दो साथी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के नाम सुल्तान पुत्र सतीश निवासी थाना बसरेहर और कुलदीप उर्फ अजय उर्फ अजीत उर्फ छोटू पुत्र रघुनाथ निवासी थाना तिर्वा कन्नौज और मोनू उर्फ राजेश पुत्र शिव शंकर निवासी कानपुर, राहुल यादव पुत्र प्रेम कांत निवासी थाना बसरेहर इटावा नीलेश उर्फ रैना पुत्र रामबरन पाल निवासी अकबरपुर थाना चौबिया जिला इटावा है।