उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के कविनगर इलाके में 17 अगस्त को पड़ी डकैती का खुलासा करते हुए आज 11 बदमाशों को गिरफ्तार उनके कब्जे से 38 लाख 30 हजार रूपये की नगद बरामद कर ली।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कविनगर पुलिस ने सूचना के आधार पर डकैती में शामिल 11 बदमाशों गुनटूर आध्रंप्रदेश निवासी विनय तेजा,गुड़गांव हरियाणा निवासी दीपक पलटा ,दिल्ली निवासी आशीष सुरेन्द्र , आयुष, गाजियाबाद निवासी विशाल , मनोज, हापुड़ निवासी राजीव , अरविन्द, सतेन्द्र उर्फ बोबी और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे एवं निशादेही से डकैती के दौरान लूट गये 38 लाख 30 हजार रूपये नगद के अलावा तीन तमंचे, कारतूस, घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन आदि बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है, जिसमें सतेन्द्र उर्फ बोबी के विरूद्ध गाजियाबाद, हापुड, मुरादाबाद, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर आदि के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, डकैती आदि के 08 अभियोग पंजीकृत है।
उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को थाना कविनगर पर डकैती की घटना के सम्बन्ध में मामला दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी व बरामदगी के प्रयास किये जा रहे थे। बरामद नकदी 17 अगस्त की डकैती की घटना से सम्बन्धित है। गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज दिया।