नगराम के बहरौली गांव स्थित एक मांटेसरी स्कूल मे शनिवार के दिन संदिग्ध हालत में स्कूल की अलमारी (रैक) के ऊपर प्लास्टिक थैले मे बम रखे होने की अफवाह के चलते हड़कंप मच गया।
स्कूल संचालक द्वारा इस बाबत पुलिस सहायता के लिए 112 डायल करने पर पंहुची नगराम पुलिस द्वारा की गयी छानबीन मे प्लास्टिक थैले मे आतिशबाजी के अनार व गोले रखे मिले जिन्हे कब्जे मे लेकर पानी मे डालकर निष्क्रिय किया गया ।
नगराम के बहरौली गांव मे रामनारायन सिंह मेमोरियल मांटेसरी स्कूल संचालित है 10 फरवरी को कक्षा 6 से 8 तक स्कूल खुलने के आदेश के बाद शनिवार को सुबह 10 बजे बच्चे स्कूल आये हुए थे। स्कूल संचालक उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि लगभग 11 बजे जब वह स्कूल पंहुचे तो उनकी निगाह चाक, डस्टर, व अन्य शिक्षण सामग्री रखने के लिये रखी अलमारी (रैक) के ऊपरी हिस्से पर गयी जहां एक प्लास्टिक थैले मे कुछ रखा दिखाई दिया। नजदीक से देखने पर उसे बम रखे होने की शंका हुई। जिससे स्कूल मे हड़कंप मचने के बाद अफरा तफरी मच गयी।
वृद्धाश्रम पहुंचे DM, कहा- बुजुर्गों की एक मुस्कान आपके जीवन में मुस्कान अवश्य लाएगी
डायल 112 पर पुलिस सहायता के लिये फोन करने पर पी आर वी टीम व पालीगान टीम तथा स्थानीय थाने के अपर निरीक्षक (अपराध) रामफल प्रजापति उपनिरीक्षक जितेद्र सिंह हमराही आरक्षियांे को साथ लेकर मौके पर पंहुचे जहां अलमारी पर रखी पॉलीथीन को कब्जे मे लेकर छानबीन की गयी थैले मे रखे सामान सहित पानी मे डुबोकर निष्क्रिय किया गया।
नगराम थाने के अपर निरीक्षक (अपराध ) आर पी प्रजापति ने बताया कि प्लास्टिक थैले मे बम होने की अफवाह गलत निकली।