चुरू। राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष में जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में रविवार, 30 मार्च को सवेरे 06.45 बजे जिला मुख्यालय पर रन फॉर फिट राजस्थान‘ (Run for Fit Rajasthan) आयोजित की जाएगी।
नोडल अधिकारी चूरू एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने बताया कि ‘रन फॉर फिट राजस्थान‘ (Run for Fit Rajasthan) जिला मुख्यालय पर जिला खेल स्टेडियम से नेचर पार्क तक आयोजित की जाएगी।
उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में ‘रन फॉर फिट राजस्थान‘ (Run for Fit Rajasthan) में भाग लेने की अपील की है।