झांसी थाना बड़ागांव क्षेत्र के गांव में बाग की रखवाली करने वाले 62 वर्षीय वृद्ध की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । हालांकि हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। वही एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने हत्यारोपितों की जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दे दिया है।
गुरुवार को सुबह ग्राम पालर निवासी सलीम खान पुत्र अहमद अली की रनगुवा रोड पर स्थित राय के बाग में आम के पेड़ के नीचे रक्तरंजित लाश मिली। किसी ने पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी थी।
कोरोना संकट से योगी सरकार के हाथ पांव फूले हुए : अखिलेश
सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुचा। साथ ही घटना का जायजा लेने एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी भी जा पहुंचे।
एसपी सिटी ने बताया कि मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हत्या का कारण व हत्यारोपितों की संख्या फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सर्वेलान्स व स्थानीय पुलिस की पड़ताल के चलते जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।