नई दिल्ली| छठी बार आईपीएल के इतिहास में फाइनल में पहुंची मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बड़े मैच से पहले अपने अंदाज में मोटिवेट किया है। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस का आमना-सामना दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम से होना है।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही दिल्ली की टीम पहले बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है। दिल्ली ने दूसरे क्वॉलिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था, जबकि मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को ही पहले क्वॉलिफायर में शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया था।
पहले खिताब के लिए 4 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल की वेबसाइट पर पोस्ट की गई एक वीडियो में सचिन ने मुंबई के खिलाड़ियों को फाइनल मैच से पहले मोटिवेशन देते हुए कहा, ‘जब आप मुंबई इंडियंस के लिए खेलने जाते हैं, तो आप जानते हैं कि आप सिर्फ अकेले नहीं होते हैं, आपके साथ पूरी फोर्स होती है। पहली और सबसे जरूरी चीज है एक फैमली। हम सभी अप और डाउन में एकसाथ रहते हैं।
खेल में आपके रास्ते में कई तरह के स्पीड ब्रेकर आएंगे, खासतौर पर इस टूर्नामेंट में जो कि काफी तेजी से चलती है। इसलिए, जरूरी है कि सभी एक टाइट यूनिट की तरह एकसाथ रहें।’