बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान (Salman Khan) की सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है। जैसे ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदार ली, उसके बाद सलमान की सुरक्षा के लिए पुलिस सतर्क हो गई। गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई। अब ऐसी जानकारी है कि खान परिवार ने अपने करीबी लोगों से ऐसी अपील की है कि अभी सलमान से मिलने न आएं।
जानकारी के मुताबिक सलमान (Salman Khan) को पुलिस की तरफ से भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने की इजाजत नहीं है, लेकिन जब शनिवार रात बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई तो सलमान रुक नहीं पाए और अपने दोस्त के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल चले गए। वहीं इस मामले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लेते ही पुलिस की तरफ से सलमान को कहा गया है कि वो किसी से न मिलें।
सलमान (Salman Khan) और बाबा सिद्दीकी की दोस्ती
बाबा सिद्दीकी और सलमान (Salman Khan) काफी अच्छे दोस्त थे। दोनों हमेशा एक दूसरे के सुख-दुख में खड़े नजर आते थे। हर साल जब वो इफ्तार पार्टी का आयोजन करते थे तो सलमान उसमें जरूर शामिल होते थे। साल 2013 में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में ही शाहरुख-सलमान की सुलह हुई थी। साल 2008 में हुए एक झगड़े के बाद शाहरुख-सलमान ने पांच साल तक बात नहीं की थी, लेकिन बाबा सिद्दीकी की पार्टी में फिर से दोनों के दिल मिल गए थे।
बाबा सिद्दीकी पर हुई थी फायरिंग
जानकारी के अनुसार सलमान (Salman Khan) के परिवार वालों ने तमाम करीबियों और दोस्तों से ऐसी अपील की है कि अभी सलमान से मिलने न आएं। परिवार ने ये अपील सलमान की सुरक्षा के लिहाज से की है। बहरहाल, 12 अक्टूबर की रात बांद्रा ईस्ट इलाके में बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस बाहर बाबा सिद्दीकी पर गोलियां चलीं। उसके बाद उन्हें फौरन लीलावती अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई। सलमान, संज दत्त, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा रात में अस्पताल पहुंचे थे।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी के हत्या की जिम्मेदारी, सलमान खान के लिए कही ये बात
उसके बाद 13 अक्टूबर को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली। लॉरेंस सलमान को भी कई बार धमकियां दे चुका है। उसे देखते हुए सलमान की सेक्योरिटी टाइट कर दी गई है।