Samsung एक के बाद एक अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। इसी कड़ी में कंपनी अब अपनी पॉप्युलर गैलेक्सी M सीरीज के तहत नया हैंडसेट Galaxy M52 5G लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी आजकल गैलेक्सी M52 5G पर काम कर रही है। यह 20 मई को चीन में लॉन्च हुए Galaxy F52 5G के ग्लोबल वेरियंट के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। हो सकता है गैलेक्सी M51 का सक्सेसरगैलेक्सी F52 5G चीन में लॉन्च किया जाने वाला सैमसंग गैलेक्सी F सीरीज का पहला स्मार्टफोन है। इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन कुछ-कुछ गैलेक्सी A52 5G जैसे हैं, लेकिन इसे पूरी तरह गैलेक्सी A42 5G और गैलेक्सी M42 5G का कॉपी या अपग्रेडेड वेरियंट नहीं कहा सकता। गैलेक्सी क्लब की रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी M52 5G पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी M51 का सक्सेसर हो सकता है।
अनरिलीज्ड SM-M425F हो सकता है गैलेक्सी M52 5G गैलेक्सी क्लब के अंदाजे के मुताबिक अपकमिंग गैलेक्सी M52 5G अनरिलीज्ड SM-M425F हो सकता है। इस मॉडल नंबर वाला स्मार्टफोन गैलेक्सी M42 का एक वेरियंट है जो 64 मेगापिक्सल के सैमसंग ISOCELL GW3 प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी F52 5G का नाम और 64 मेगापिक्सल कैमरा M42 से काफी मिलता-जुलता है और इसीलिए इस बात की संभावना काफी बढ़ जाती है कि कंपनी ग्लोबल मार्केट में इसे गैलेक्सी M52 5G के तौर पर पेश कर सकती है।
26 मई को दस्तक देगा रेडमी का Note 10 Ultra, 5G नेट्वर्क को करेगा सपोर्ट
मॉडल नंबर्स के कारण बढ़ा कन्फ्यूजनएक बात जो यूजर्स को कन्फ्यूज कर रही है, वह यह है कि सैमसंग ने अपनी वेबसाइट पर गैलेक्सी F52 5G के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की ज्यादा डीटेल नहीं दी है। इसके साथ ही इस फोन का मॉडल नंबर SM-E5260 है, जो SM-M425F से पूरी तरह अलग है। ऐसे में कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि गैलेक्सी M सीरीज का नया डिवाइस यानी गैलेक्सी M52 5G एक अलग स्मार्टफोन हो सकता है। आने वाले दिनों में सामने आएंगी नई जानकारियांउम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ और जानकारियां सामने आएंगी जिससे यह पता चल सकता है कि कंपनी इसे गैलेक्सी F52 5G के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च करेगी या यह एक स्टैंडअलोन स्मार्टफोन होगा।