नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई जांच चल रही है। इस बीच रिया चक्रवर्ती को मोर्चरी ले जाने वाले करणी सेना के सदस्य सुरजीत सिंह राठौड़ ने संदीप सिंह के खिलाफ कुछ चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। सुशांत की मौत को हत्या करार देते हुए सुरजीत ने कहा कि उन्होंने कूपर अस्पताल के मोर्चरी में जब सुशांत के शव को देखा तो उन्हें फाउल प्ले होने का अंदेशा हुआ।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पहले रिया ने मैनेजर जया साहा के किया था संपर्क
सुरजीत ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘जब मैंने सुशांत के शरीर और उसकी गर्दन पर निशान देखा, तो मुझे यकीन था कि इसमें कुछ फाउल प्ले है। सुशांत की हत्या की गई थी और मैं इसके बारे में बहुत निश्चित हूं। उसकी आंखें आधी खुली थीं, मुंह थोड़ा खुला था।’
बालाजी टेलिफिल्म की एक्ट्रेस मां के साथ भागी घर से, पिता पर लगे आरोप
क्या उन्होंने किसी अन्य चोट को नोटिस किया था? के सवाल पर सुरजीत ने कहा, ‘नहीं, और कुछ नहीं था। लोग कह रहे हैं कि उनका पैर टूट गया था, उनके टखने मुड़ गए थे। मैंने ये नोटिस नहीं किया।’