नई दिल्ली| भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर टीम इंडिया के सिलेक्शन के मुद्दों पर अक्सर अपनी राय रखते रहते हैं। वो पिछल साल वर्ल्ड कप के दौरान रवींद्र जडेजा पर अपने बयान को लेकर विवादों में आए थे जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें ऐसे खिलाड़ी पसंद नहीं जो टुकड़ों-टुकड़ों में परफॉर्म करते हैं।
इसके बाद रवींद्र जडेजा ने भी मांजरेकर को ट्वीट कर खूब खरी-खोटी सुनाई थी। इन सब विवादों की वजह से उन्हें आईपीएल टीम के कमेंट्री पैनल से भी हटा दिया गया था। हाल ही में उन्होंने केएल राहुल के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया का उपकप्तान बनाए जाने पर भी सिलेक्शन पैनल की आलोचना की। सिलेक्शन पैनल का हिस्सा न होने के बाद भी पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने एक बार फिर रवींद्र जडेजा के इंडिया टीम में चुने जाने पर सवाल उठाए हैं।
प्रियंका का बीजेपी पर तंज, बोली- पूंजीपति मित्र को दिया एयरपोर्ट का दिवाली गिफ्ट
दरअसल, एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ”रवींद्र जडेजा टीम इंडिया की टी-20 टीम के लिए फिट नहीं बैठते हैं और उनकी जगह अक्षर पटेल एक अच्छे ऑप्शन साबित हो सकते हैं।” इस पर संजय मांजरेकर ने लिखा कि मैं आपकी बात से पूरी तरह से सहमत हूं।
आईपीएल में इस समय जडेजा महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं जबकि अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं। आईपीएल में दोनों खिलाड़ियों की बात करें तो दोनों का प्रदर्शन लगभग एक जैसा ही रहा। इस दौरान कई मौकों पर दोनों खिलाड़ी टीम की जीत में अहम योगदान देते नजर आए।