नई दिल्ली| सिडनी में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत की टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान आरोन फिंच (114) और स्टीव स्मिथ (105) की शतकीय पारी के बदौलत 50 ओवर में 374 रनों का मजबूत टोटल खड़ा किया।
जवाब में भारतीय टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हार्दिक पांड्या (90) और शिखर धवन (74) की पारियों के बावजूद 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 308 रन ही बना सकी। सिडनी के मैदान पर खेले गए वनडे मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने हार्दिक पांड्या की जगह मनीष पांडे को वनडे टीम में शामिल करने की सलाह देते हुए उनको प्योर बल्लेबाज मानने से इनकार किया था। मांजरेकर को पहले वनडे में पांड्या की पारी के बाद अपने बयान पर अफसोस हुआ है।
स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी के बाद ये बोले आकाश चोपड़ा
सोनी सिक्स के साथ बातचीत करते हुए संजय मांजरेकर ने हार्दिक पांड्या की 90 रनों की आतिशी पारी के बाद कहा, ‘मैं थोड़ा संदेहवादी था, हमने प्योर बल्लेबाज हार्दिक पांड्या को पहले नहीं देखा था, लेकिन आज के बाद काफी विश्वास हो गया है।
वीरेंद्र सहवाग ने अपने कॉम्पिटेशन को लेकर एक अच्छा प्वॉइंट बोला। 50 ओवर की क्रिकेट में हम मनीष पांडे और ऋषभ पंत की बात करते हैं। एमएस धोनी इस तरह के रोल में खेला करते थे। हमारे पास जो ऑप्शन उपलब्ध हैं, उनमें से यह अब एक एक्साइटिंग वन हैं, बिल्कुल हम उनसे ऐसे प्रदर्शन की लगातार उम्मीद करेंगे।’