अयोध्या। लगातार हो रही बारिश और नेपाल से छोड़े गए पानी की वजह से सरयू (Saryu) नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। सरयू अब चेतावनी बिंदु पारकर खतरे के निशान की ओर बढ़ रही ही।
सोमवार की सुबह नौ बजे सरयू (Saryu) का जलस्तर 91.95 मीटर रिकॉर्ड किया गया। जो चेतावनी निशान से 22 सेंटीमीटर ऊपर और खतरे के निशान से 78 सेंटीमीटर पीछे है।
सरयू (Saryu) नदी में आए उफान के चलते रुदौली, सोहावल और सदर तहसील इलाके के करीब दो दर्जन गांवों की सैकड़ों एकड़ जमीन और आबादी पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। सरयू नदी के तटीय इलाकों के गांव में हर साल बाढ़ आती है। बाढ़ से बचने के स्थायी उपाय नहीं किए गए हैं।
यूपी में चार आईएएस अफसरों का ट्रांसफर, देखें किसे कहां मिली तैनाती
सोहावल में सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुये तहसील प्रशासन ने निचले क्षेत्र में बसे ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है। बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए नाव का प्रबंध कर दिया गया है। सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले मांझाकला गांव के लिए तहसील प्रशासन की तरफ से लेखपाल सहित टीम लगा दी गयी है। जलस्तर बढ़ रहा है, लेकिन अभी बाढ़ का खतरा नहीं है।