प्रयागराज। महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा के धड़े की ओर से नवगठित खाक चौक व्यवस्था समिति को सहायक रजिस्ट्रार (सोसाइटी) ने मान्यता प्रदान कर दी है।
सतुआ बाबा की नई कमेटी को मान्यता मिलने के विरोध में महामंडलेश्वर सीताराम गुट ने सोसाइटी रजिस्ट्रार दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान सतुआ बाबा पर अभिलेखों में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया।
सोसाइटी रजिस्ट्रार दफ्तर पर प्रदर्शन के बाद दोपहर बाद रसिक पीठाधीश्वर जन्मेजय शरण के शिविर में सीताराम गुट की बैठक हुई। इसमें सतुआ बाबा को खाक चौक से निष्कासित बताया गया। खाक चौक की नई कमेटी से सतुआ बाबा ने जन्मेजय शरण को भी उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है।
इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को सुचारु ढंग से संचालित किया जाये : सीएम योगी
जन्मेजय शरण ने कहा कि सतुआ बाबा पर भ्रष्टाचार के भी गंभीर आरोप हैं। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम पर धौंस जमाने और लोगों को परेशान करने का भी आरोप लगाया गया। उधर, सतुआ बाबा ने कहा कि खाक चौक एक है और एक रहेगा। अब सीताराम दास, जन्मेजय शरण खाक चौक व्यवस्था समिति में किसी पद पर नहीं हैं।