नई दिल्ली। अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं तो आपके लिए जरूरी अपडेट है। (SBI) बैंक की तरफ दी गई जानकारी के अनुसार ग्राहकों को 31 मार्च तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना होगा। अगर ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उन्हे कई तरह की दिक्कतों कि सामना करना पड़ सकता है।
SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब बैंक देगा FD पर इतना ब्याज
(SBI) बैंक की तरफ से ट्वीट करते हुए लिखा गया है कि हम ग्राहकों को सलाह देते हैं कि किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए अपना आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक कर लें। (SBI) बैंक की तरफ से यह ट्वीट फरवरी में किया गया था।
अगर(SBI) ग्राहक ऐसा नहीं करते हैं तो पैन कार्ड भविष्य के ट्रांजैक्शन के लिए उपयोगी नहीं रह जाएगा। बता दें,(SBI) बैंक की वेबसाइट पर भी यह जानकारी साझा की गई थी। वहीं, क्रेडिट कार्ड की सुविधा पाने के लिए भी पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य रहेगा। ऐसे में ग्राहक जल्द से जल्द आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक कर लें।