अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव अपने परिवार के दो सदस्यों और पांच सुरक्षा कर्मियों के कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने के बाद पिछले एक सप्ताह से आइसोलेशन में हैं। इस बीच श्री देव की कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव आई है और वह स्वस्थ हैं। उन्होंने वर्तमान में अपने आवास के बाहर की सारी गतिविधियां और बैठकें स्थगित कर दी हैं।
रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री से संबंधित 10 सुरक्षा कर्मियों की कल कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे एक दिन पहले मुख्यमंत्री आवास से सीआरपीएफ के आठ जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन की पत्नी कोरोना पॉजिटिव, पूरा परिवार आइसोलेशन में
सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कल शाम अपने घर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की और उनके होम क्वारंटीन की अवधि कल समाप्त हो रही है लेकिन मौजूदा स्थिति में इसे कुछ और दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है।
त्रिपुरा में अब तक कोरोना वायरस के 6,500 मामले सामने आये हैं और इससे 43 लोगों की मौत हो गई है। वर्तमान में 1,598 सक्रिय मामले हैं।