Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोईन अली को देख चेन्नई के कोच बोले ‘हमें ऐसे खिलाडियों की खोज थी’

Moin Ali

Moin Ali

आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। बता दे चेन्नई के लिए इस सीजन की शुरुआत ठीक रहीं है। जिसको देखते हुए कोच ने बोला हमने आईपीएल ऑक्शन में मोईन अली पर 7 करोड़ रुपए का दांव खेलकर उन पर अपना भरोसा जताया था। अब मोईन अली (Moeen Ali) इस भरोसे पर खरा उतरकर अपनी टीम को जीत दिला रहे हैं।

इंग्लैंड का यह ऑलराउंडर आईपीएल 2021 (IPL 2021) में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) का सबसे बड़ा स्टार साबित हो रहा है। सीएसके (CSK) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) का मानना है कि मोईन अली की ऑलराउंड क्षमता के कारण टीम को मजबूती मिली है। बता दे राजस्थान से मिली बड़ी जीत में मोईन अली का एक अहम रोल था। मोईन अली ने उस मैच में 26 रन की तेजतर्रार पारी खेलने के अलावा सात रन देकर तीन विकेट भी लिए।

एक बार फिर चर्चें में आई मांकडिंग, पोलार्ड ने दी धवन को वार्निंग

उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।  मोईन की तीसरे नंबर पर प्रभावशाली बल्लेबाजी के कारण चेन्नई की टीम इस सत्र में अच्छा स्कोर बनाने में सफल रही है। स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, ‘उसने हमारे खेल में ऑलराउंड पहलू जोड़ा है, जिसकी हमें पिछले साल कमी खल रही थी। वह जैसा योगदान दे रहा है, हमें उसी की तलाश थी। उसने जिस तरह से शुरुआत की है उससे हम काफी खुश हैं।

आज दोपहर आमने सामने होंगे पंजाब और हैदराबाद

‘सीएसके के मुख्य कोच ने आगे कहा कि उनकी टीम ने सकारात्मक खेल दिखाया जिससे वह उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘हम जिस तरह का खेल दिखा रहे हैं, मैं उससे वास्तव में उत्साहित हूं। हमारे पास जितने संसाधन हैं हम उनका भरपूर उपयोग करके विपक्षी टीम को कड़ी चुनौती दे रहे है।  हम सकारात्मक क्रिकेट खेल रहे हैं।’बता दें कि मोईन अली ने आईपीएल 2021 में चेन्नई के लिए तीन मैच खेले हैं। जिसमें  उन्होंने: 36, 46 और 26 रन की पारी खेली है। उन्होंने अपनी टीम के लिए तीन मैच में 4 विकेट भी झटके हैं।  राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तो उन्होंने महज 7 रन देकर 3 विकेट झटक लिए थे।

 

Exit mobile version