जौनपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले गिरोह के सात लोगों को नगर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार (Arrested) किया है। इनके पास से दो महंगी गाड़ियां, 11 एंड्रॉयड फोन व नकदी बरामद की गई है।
क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम और कोतवाली प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने टाकिज के ग्राउण्ड में आईपीएल का सट्टा लगाते हुए सात लोगों को दबोचा है। इनके पास से मिले मोबाइल के माध्यम से कोड व पासवर्ड प्राप्त कर वालेट के माध्यम से पैसों की हेरफेरी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में किशन जायसवाल, शीतल कुमार, रूपचंद सोनकर, प्रकाश यादव, राज कुमार सोनी, अबूराफे और अशफाक अहमद को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है।
इन सभी के खिलाफ कोतवाली में जुआ अधिनियम व 66 सी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा इन लोगों ने जिनके नाम लिए है उनकी भी धरपकड़ की जा रही है।