बहराइच बिछिया। सुजौली रेंज से सटे गांवों में बीते एक हफ्ते से तेंदुए का आतंक है। इसको देखते हुए वन विभाग ने जयमाला और चंपाकली हाथी से कांबिंग शुरू की गई है।
हाथियों के कांबिंग के द्वारा तेंदुए को जंगल की ओर खदेड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज क्षेत्र का घेरपुरवा व भैंसा बूड़ना गांव जंगल से सटा हुआ है।
गांवों में बीते कई दिनों से तेंदुए का मूवमेंट दिख रहा है। इससे ग्रामीण सहमे हुए हैं। पदचिन्ह मिलने पर वन विभाग ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बाधवान के निर्देश पर सुजौली रेंज के गांवों में हथिनी जयमाला और चंपाकली के द्वारा कांबिंग शुरू की गई है।
दोनों हथिनी गांव और खेत में कांबिंग कर रहे हैं। कांबिंग के द्वारा तेंदुए को जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश की जा रही है।