मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की ओर से रविवार को एक खबर आई थी. वो ये थी रिलायंस इंडस्ट्रीज के फाइनेंशियल आर्म डीमर्जर की रिकॉर्ड 20 जुलाई कर दी गई है. इसका मतलब है कि जियो फाइनेंशियल लिमिटेड 20 जुलाई को अलग यूनिट हो जाएगी और इसका जल्द ही आईपीओ भी लाया जाएगा. इस खबर के बाद आज सुबह से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए हैं और कंपनी का मार्केट कैप 18.50 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है. कुछ हीि मिनटों में मुकेश अंबानी की रिलायंस को 80,800 करोउ़ रुपये से ज्यादा का फायदा हो गया.
रिकॉर्ड लेवल पर रिलायंस (Reliance Industries) के शेयर
शेयर बाजार में तेजी की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 2,755 रुपये के साथ दिन लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया है. मौजूदा समय यानी दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर कंपनी का शेयर 4.26 फीसदी की तेजी के साथ 2747.60 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वैसे कंपनी का शेयर आज 2686 रुपये पर ओपन हुआ था और 2672.75 रुपये के साथ दिन के लो पर पहुंचा. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 2635.45 रुपये पर बंद हुआ था.
100 दिनों में 18 फीसदी का उछाल
वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में मौजूदा वित्त वर्ष में काफी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. 100 दिनों कंपनी का शेयर 18 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है. आंकड़ों के अनुसार 31 मार्च को कंपनी का शेयर 2331.05 रुपये पर था, जिसमें अब तक 424 रुपये की तेजी देखने को मिल चुकी है. वहीं दूसरी ओर बात अगर जुलाई की करें तो कंपनी के शेयर में 8 फीसदी का इजाफा हो चुका है. आंकड़ों के अनुसार 30 जून को कंपनी का शेयर 2,550.70 रुपये पर था, जिसमें 204 रुपये से ज्यादा का इजाफा हो चुका है.
आरिफ के सारस के बाद मोर और SHO की दोस्ती वायरल
कंपनी के शेयरों में इजाफे की वजह से कंपनी के मार्केट में तेजी देखने को मिल चुकी है. आंकड़ों के अनुसार कंपनी का शेयर जब 2,755 रुपये पर पहुंचा तो कंपनी का मार्केट कैप 18,63,858.21 करोड़ रुपये पर आ चुका था. जबकि शुक्रवार को कंपनी के मार्केट कैप 17,83,043.16 करोड़ रुपये पर था. इसका मतलब है कि कंपनी के मार्केट कैप में 80,800 रुपये से ज्यादा का इजाफा हो चुका है.