नई दिल्ली| अमेरिकी की उपराष्ट्रपति बनीं कमला हैरिस और शत्रुघ्न सिन्हा की भतीजी के बीच कनेक्शन सामने आया है। इसकी जानकारी एक्टर ने ट्वीट कर फैन्स को दी है। शत्रुघ्न सिन्हा ने भतीजी प्रीता और कमला हैरिस की एक फोटो शेयर की है। उनका कहना है कि जो बाइडेन के राष्ट्रपति और कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति बनने पर दोनों को बधाई, लेकिन भतीजी प्रीता पर भी बहुत गर्व हो रहा है।
रितेश देशमुख ने निकाला जो बाइडेन और कमला हैरिस का ‘बिहार’ कनेक्शन
शत्रुघ्न लिखते हैं, “दिल से बधाई। दुनिया जो बाइडेन की जीत पर जश्न मना रही है, लेकिन हमें नहीं भूलना चाहिए कि शानदार और बुद्धिमान कमला हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनी हैं। कमला, मेरी भतीजी के साथ। बेटी जैसी, प्रीता सिन्हा।
बड़े भाई लखन सिन्हा की बेटी, जिन्होंने अपनी टीम के साथ काम किया और कमला हैरिस संग जुड़ीं। भारत/भारतीयों की पसंद, अमेरिकी चुनाव में शामिल….समर्थन करते, प्रमोशन करते और प्रोत्साहित करते हुए हमारी कमला और उनके लोगों को इस लाजवाब जीत के लिए। हमारी बेटी प्रीता भी Kudos की हकदार है! शाबाश!”