लखनऊ। प्रसपा चीफ शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) अभी विधायक पद की शपथ नहीं लेंगे । बताया जा रहा है कि शिवपाल यादव सहयोगी दलों की बैठक में भी शामिल नहीं होंगे । शिवपाल यादव को सहयोगी दलों की बैठक के लिए बुलावा आया है । लेकिन वे अभी दिल्ली में हैं ।
दरअसल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने हाल ही में विधायक दल की बैठक बुलाई थी । इस बैठक में शिवपाल यादव को नहीं बुलाया गया था । बैठक में अखिलेश यादव को विधायक दल का नेता चुना गया था ।
अखिलेश यादव होंगे सदन में प्रतिपक्ष नेता, शिवपाल ने कह दी ये बात
बैठक में न बुलाए जाने के बाद से शिवपाल यादव नाराज चल रहे हैं । दरअसल, शिवपाल यादव का कहना था कि वे सपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे, ऐसे में उन्हें इस बैठक में बुलाया जाना चाहिए था । वहीं, सपा का कहना है कि यह बैठक सपा विधायकों की थी । इसमें किसी भी सहयोगी दल से किसी नेता को नहीं बुलाया गया था ।
फिर पराए हुए ‘चाचा’, सपा विधायक दल की बैठक में शिवपाल को नहीं मिला न्योता
शिवपाल यादव की पार्टी ने 2022 विधानसभा चुनाव में सपा से गठबंधन किया था । हालांकि, प्रसपा को सिर्फ एक सीट मिली थी । वह भी शिवपाल यादव अपनी जसवंतनगर सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे ।
शिवपाल ने 2018 में बनाई थी पार्टी
शिवपाल यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई हैं । हालांकि, 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के रिश्तों में खटास आ गई थी । इसके बाद शिवपाल यादव ने अक्टूबर 2018 में प्रगतिशील समाजवादी मोर्चा बनाने का ऐलान किया था । शिवपाल यादव ने 2019 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी से प्रत्याशी भी उतारे थे । हालांकि, 2022 में विधानसभा में शिवपाल ने अखिलेश के साथ मिलकर चुनाव लड़ा ।