मुंबई। देश के प्रमुख उद्योग पति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर नन्हीं परी आई है। बड़ी बहू श्लोका अंबानी (Shloka Ambani) ने बेटी को जन्म दिया है। एक पैपराजी ने श्लोका और आकाश की दूसरी बच्ची की खबर ऑनलाइन साझा की है। बच्ची के आगमन से पूरे अंबानी परिवार में खुशी का माहौल है।
उर्फी जावेद ने बच्चों के खिलौने से बनाई ड्रेस, यूजर्स बोले- क्यूट दिख रही है
श्लोका (Shloka Ambani ) और आकाश, जिनका पहले से ही पृथ्वी आकाश अंबानी (Prithvi Akash Ambani) नाम का दो साल का एक बेटा है, अपने परिवार में एक बच्ची को पाकर बहुत खुश हैं। बच्चे के आने की खबर ऑनलाइन आने के बाद से इस जोड़े को परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों से हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद मिल रहे हैं।