नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई और एक्टर सिद्धांत कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। शक्ति कपूर ने बताया कि बेटे सिद्धांत कपूर कोविड के लक्षण महसूस कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने टेस्ट करवाया। सिद्धांत कपूर इस समय गोवा में हैं और उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।
हार्ट अटैक आने के बाद ICU में हैं रेमो डिसूजा
सिद्धांत कपूर ने बताया, ”रविवार को मुझे खाने का स्वाद नहीं मिल रहा था। मुझे लगा कि टेस्ट करवाना चाहिए और फिर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मैं गोवा में हूं। हमारा यहां पर घर है। शुक्र है कि मैं मुंबई की ट्रैफिक और भीड़ में नहीं हूं। मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। मुझे यकीन है कि मैं अगले कुछ दिनों में ठीक हो जाऊंगा।”
View this post on Instagram
बता दें कि सिद्धांत कपूर पिछली बार फिल्म भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप में नजर आए थे जो इसी साल रिलीज हुई थी। फिल्म में विक्की कौशल लीड भूमिका में थे।