नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कर दिया है। करीब 492 साल से किया जा रहा ये इंतजार आज खत्म हो गया। इस खास मौके पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने राम मंदिर की अद्भुत कलाकृति बनाई है। पूरे देश में आज राम मंदिर निर्माण को लेकर खुशियां मनाई जा रही हैं। सुदर्शन पटनायक की ओडिशा के बीच पर बनाई गई ये कलाकृति लोगों को काफी पसंद आ रही है।
बता दें कि पूरा देश आज राम की भक्ति में लीन नजर आ रहा है। हर तरफ जय श्री राम के नारे लगाए जा रहे हैं। इस मौके पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने भी अपनी अद्भूत कला को दिखाया है। सुदर्शन ने ओडिशा के पुरी बीच पर भगवान राम और अयोध्या मंदिर की तस्वीर को रेत में उकेरा है। रेत से बनी ये तस्वीर बेहद ही सुंदर और अनोखी दिखाई दे रही है। बता दें कि सुदर्शन पटनायक हर विशेष दिन और बड़े मुद्दों पर अपनी कला के जरीए लोगों को संदेश देते रहतें हैं।इस तस्वीर को रेत पर उतारने वाले सुदर्शन ने ट्वीट कर कहा है, जय श्री राम।
राम जन्मभूमि पूजन के मौके पर जिसमें प्रधानमंत्री मोदी जाएंगे।’ इस कलाकृति ने लोगों का दिल जीत लिया है। इंटरनेट यूजर्स सुदर्शन की कला की काफी सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘अति सुंदर! आपकी कलाकारी की जितनी भी तारीफ करूं कम है। सर आपने तो ब्रह्मांड की सबसे खूबसूरत झलक दिखा दी। प्रभु श्री राम की कृपा आप पर और आपके परिवार पर सदैव बनी रहे।
Live : सदियों का इंतजार आज खत्म, पूरी दुनिया में है सियाराम की गूंज : पीएम मोदी
एक अन्य यूजर ने कहा, ‘जय श्री राम। आज का दिन देखने के लिए कितने सारे लोगों के परिश्रम जुड़े हुए हैं। प्रत्येक राज्य से, देश के विभिन्न भागों से। बालासाहेब ठाकरे, लालकृष्ण आडवाणी और नरेंद्र मोदी इनके साथ साथ हर वह रामभक्त जिसने मंदिर के लिए प्रार्थना एवं श्रमदान किया है। सबको धन्यवाद।’
लोगों ने इस कलाकृति की तारीफ करते हुए कहा है कि वह अब इसे ही अपनी कवर पिक बनाएंगे। इससे पहले सुदर्शन पटनायक ने कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए भी एक कलाकृति बनाई थी। पटनायक का कहना है, ‘हम काफी खुश हैं कि एक लंबे समय के बाद अब मंदिर बनने जा रहा है। ये हमारे लिए एक ऐतिहासिक दिन है।’