छोटे पर्दे की एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) इन दिनों केपटाउन में खतरों के खिलाड़ी 11′ (Khatron Ke Khiladi 11) की शूटिंग कर रही हैं। लेकिन अब उनका इस शो को बराबर कर पाना मुश्किल होता दिख रहा है। दरअसल श्वेता के पूर्व पति अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) उनके पीछे पड़ चुके हैं। जिस वजह से हो सकता है श्वेता को शो बीच में छोड़कर वापस मुंबई आना पड़े।
दरअसल अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) पर आरोप लगाए है कि उन्होंने अपने बच्चे को अकेला एक होटल में छोड़ दिया है। बीते कुछ समय से अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके अपनी परेशानी फैंस के साथ शेयर कर रहे थे। इसके जवाब में श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था।
ब्लैक ड्रेस में उर्वशी रौतेला ने ढाया कहर, फैंस कर रहें तारीफ
इस वीडियो में अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) अपने बेटे को श्वेता तिवारी की गोद से छीनते दिखे थे। ये वीडियो सामने आने के बाद महिला आयोग के चेयरपर्सन ने महाराष्ट्र के डीजीपी से इस मामले की जांच करने की अपील की थी। इसी बीच अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) मुंबई हाईकोर्ट पहुंच चुके हैं। साथ ही अपना बच्चा खोजने के लिए अभिनव (Abhinav Kohli) ने हाईकोर्ट से अपील की है।