उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दो पक्षों में हुए झगड़े में समझौता कराने के नाम पर 25 हजार रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने अरनिया थाने में तैनात उपनिरीक्षक गंगा सिंह को निलंबित कर दिया ।
श्री सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक वायरल ऑडियों के माध्यम से उनके संज्ञान में आया कि अरनिया थाने में तैनात उपनिरीक्षक गंगा सिंह अरनिया निवासी इदरीश को उसके पड़ोसी से किसी बात पर झगड़ा हो गया था। उस मामले में पड़ोसी ने इदरीश और उसके पुत्र यूनस के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
घर में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
फैसला कराने के नाम पर गंगा सिंह ने इदरीश से रिश्वत की मांग की,जिसका ऑडियो वायरल होने पर जांच की गई। प्रथम दृष्टया दरोगा गंगा सिंह को इदरीश से रिश्वत की मांग करने का दोषी पाये जाने पर उसे निलंबित कर दिया ।
उन्होंने पूरे मामले की जांच पुलिस अधीक्षक (क्राइम) शिवराम यादव को सौंपी है। उन्होंने बताया कि यदि जांच में उसके विरुद्ध प्रतिकूल तथ्य मिले तो उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा ।







