जौनपुर। शहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के अरसिया मोड़ पर एक दलित युवती के साथ हुए सामूहिक बलात्कार (Gang Rape) के मामले में पीड़िता की तहरीर पर बुधवार को पुलिस ने तीन नामजद सहित 6 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
घटना 10 जुलाई रात 8 बजे की है, जब युवती अपने दोस्त के साथ अपनी बहन के घर शाहगंज जा रही थी कि उक्त स्थान पर दो बाइक पर सवार छह युवकोंं ने उसे रोक लिया। उन्होंने डरा-धमकाकरक उसके दोस्त को भगा दिया और युवती को शाहगंज रोड पर कुछ दूर सड़क के किनारे झाड़ी में ले गए।
जहां बारी बारी से सभी छह आरोपितों ने उसके साथ बलात्कार किया। युवती द्वारा चीखने चिल्लाने पर आरोपित युवकों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पुलिस में शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता वहां से किसी तरह अपने घर पहुंची और दो दिन बाद थाने पहुंचकर आपबीती सुनायी।
पीड़िता ने बताया कि दुष्कर्म में शामिल अर्पित, ऋषभ और सौरभ एक दूसरे का नाम लेकर वीडियो बना रहे थे। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने उक्त तीन नामजद आरोपित सहित तीन अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म व अनुसूचित जाति एवं अनु. जनजाति अधिनियम 3(2)(वी) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले में त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।