तेरह साल पहले लापता किसान के खेत में कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते हैं कि खेत मालिक के लापता होने के बाद उनकी बहनों ने वर्ष 2009 में जमीन को बेच दिया था। पुलिस और ग्रामीणों ने लापता खेत मालिक का कंकाल होने की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने हड्डी का सैंपल लिया है। वहीं पुलिस न्यायालय से अनुमति लेकर मृतक की बहन से डीएनए मिलान कराने की तैयारी में है।
हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के शेखूपुर झकड़ी निवासी हेमा देवी पत्नी सोमपाल सिंह ने वर्ष 2009 में नौगांवा सादात के हादीपुर कलां गांव निवासी राजपाल सिंह की बहनों से खेती की जमीन खरीदी थी। सोमपाल सिंह जिलाधिकारी के ड्राइवर रहे हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान वह बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए थे। उनकी पत्नी हेमा देवी ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ा था। बताते हैं जमीन की खरीद-फरोख्त से पहले खेत मालिक राजपाल सिंह वर्ष 2008 में लापता हो गए थे। पेशे से किसान राजपाल सिंह अपनी पत्नी के साथ रहते थे। उनके पास कोई संतान नहीं थी। उनकी पत्नी ने राजपाल सिंह के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
गैंगवार में मारे गए अजीत सिंह की पत्नी को BJP ने बनाया ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी
खेत के वर्तमान मालिक सोमपाल सिंह को मछली पालन के लिए खेत में तालाब बनवाना था। सोमवार की शाम मजदूर जेसीबी से खुदाई कर रहे थे। तभी कंकाल दिखाई दिया। इससे काम कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। थोड़ी ही देर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीओ सतीश पांडेय ने मुआयना किया। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ ने बताया कि कंकाल गांव के ही रहने वाले राजपाल सिंह का बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने हड्डी का सैंपल लिया है। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद हड्डी का राजपाल की बहन से डीएनए मिलान कराया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मैंने वर्ष 2009 में राजपाल सिंह की दो बहनों से जमीन खरीदी थी। अब उस जमीन में तालाब खुदवा रहे थे। इस दौरान दो-तीन हड्डी मिली हैं, जिन्हें पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करे।
-सोमपाल सिंह, खेत मालिक पति