गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच पुलिस कमिश्नरेट गाज़ियाबाद ने नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे लगभग 20 लाख रुपये की कीमत के 01 किलोग्राम अफीम व विदेशी मुद्रा के साथ एक अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार (Arrested) किया है।
डीसीपी (नगर) निपुण अग्रवाल ने बताया कि तस्कर का नाम आशिक उर्फ रामरहीम है जो बिहार के ईस्ट चम्पारण जिले में नेपाल बॉर्डर के पास का रहने वाला है।
पूछताछ पर आशिक ने बताया कि वह दर्जी का काम करता था। मोतीहारी से आकर गाजियाबाद के लोनी में दर्जी की दुकान पर काम करने लगा, पर इसमें ज्यादा आमदनी नहीं हो रही थी। फिर मैं मादक पदार्थो की तस्करी का काम करने लगा। मैं नेपाल से मादक पदार्थ लेकर दिल्ली, गाजियाबाद, हरियाणा, सहारनपुर में चरस, अफीम, गांजा की तस्करी करने आता हूं।
मुझे जिस नशीले पदार्थ का ऑर्डर सप्लाई के लिए मिलता है, उसी मादक पदार्थ को नेपाल से लाकर सप्लाई कर देता हूं। बताया कि माल का पैसा अपने खाते में पहले ही ट्रांसफर करवा लेता हूं । फिर जिसको माल सप्लाई करना होता है, उससे जगह तय कर लेता हूं।
जब मैं वहां से चलता हूं तो अपने सभी फोन बन्द कर लेता हूं और ना ही किसी से सम्पर्क करता हूं और न ही कहीं रूकता हूं , जब तक कि माल की तयशुदा जगह पर डिलीवरी न पहुंचा दूं, आने-जाने के लिए मैं बसों व ट्रेन के जनरल डिब्बों में सफर करता हूं ।