शामली। जिले में मंगलवार को उप्र पुलिस के एक सिपाही का गोली लगा शव (Dead Body) मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर जाकर सुबूत जुटाए। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है।
उत्तराखंड के मंगलौर निवासी संदीप कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह उप्र प्रदेश में सिपाही है। इस समय शामली कोतवाली में उसकी तैनाती थी। मंगलवार को शामली में लोगों ने सिपाही का शव (Dead Body) पड़ा देखा तो पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।
मौके पर पुलिस को एक तमंचा, बैग, मोबाइल फोन और स्कूटी मिली। सिपाही की ससुराल मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के मगनपुर गांव में है। जबकि सिपाही की पत्नी, बेटा और बेटी मुज़फ्फरनगर में भोपा रोड स्थित एक कॉलोनी में रहते हैं। सोमवार को सिपाही अपने घर से ड्यूटी पर जाने के लिए कह कर निकला था।
इसके बाद उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ हो गया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर सुबूत जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसपी अभिषेक का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस टीम जांच में जुटी है।