जौनपुर जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह पुलिस चौकी अंतर्गत मकबरा के पास रविवार को अपने ससुर का दाह संस्कार करके वापस घर लौट रहे दामाद की मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार जिले में जफराबाद क्षेत्र के मोहल्ला तालतला निवासी 35 वर्षीय शीतला प्रसाद अपने मौसिया सास के लड़के शिव प्रकाश के साथ ससुर के दाह संस्कार के बाद बाइक से घर जा रहा था। सिपाह पुलिस चौकी से महज 50 मीटर आगे मकबरा के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे शीतला प्रसाद की ट्रक के नीचे आने से मृत्यु हो गई जबकि शिव प्रकाश घायल हो गया।
नौ माह की बच्ची के साथ हैवानियत करने वाला आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि घायल शिव प्रकाश को अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है।