कानपुर देहात। जनपद के अकबरपुर थानाक्षेत्र में कलयुगी बेटे ने 80 वर्षीय मां को चाकू से गोदकर मौत के(Murder) घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या में उपयोग होने वाले हथियार के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अकबरपुर कोतवाली के अशोक नगर बाल्मीकि मोहल्ला में रहने वाली गौरा (80) अपने बेटे दीपक उर्फ पल्हर के साथ रहती थी। गुरुवार को किसी बात को लेकर दीपक ने मां को चाकू से गोदकर उसकी हत्या (Murder) कर दी। घटना को देख मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना दी और आरोपी को घर मे कैद कर दिया।
सूचना मिलते ही कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हत्या में उपयोग होने वाले हथियार के साथ गिरफ्तार भी कर लिया।
पड़ोसियों ने बताया कि दीपक का इलाज चल रहा है वह मानसिक रुप से कमजोर है। हत्या का कारण अभी नहीं पता चल पाया है। पुलिस ने दीपक को फिलहाल अपनी गिरफ्त में कर लिया है। सूचना पाकर मौके पर क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार पहुंच गए। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपी को घटना के बाद पकड़ लिया गया है। जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।