Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्तर प्रदेश में स्टाम्प पेपर होगा बन्द, अब चलेगा ई-स्टाम्प पेपर

स्टांप पेपर

यूपी में स्टांप पेपर होंगे बंद

यूपी में स्टांप पेपर पूरी तरीके से बंद किए जा रहे हैं। अब भौतिक स्टांप पेपर की जगह अब यूपी सरकार ने ई स्टांप पेपर के इस्तेमाल के निर्देश दिये है। आप स्टांप पेपर कागज इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन खरीद सकते हैं। ई-स्टांप पेपर को चलन में लाने के लिए सरकार की तरफ से बताया जा रहा है कि राजस्व में कई करोड़ रुपए का फायदा होगा और कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

सूत्रों के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष में स्टाम्प छपाई का कोई ऑर्डर भी नहीं दिया गया है। ई-स्टाम्प को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। इसके साथ ही ई-स्टाम्प की बिक्री के लिये विक्रेता को चयनित भी किए जायगा। ऑनलाइन स्टाम्प पेपर होने से 10 हजार बेरोजगार को चयनित किया जायेगा।

शिवसेना का संसद में बीजेपी पर हमला, क्या भाभीजी के पापड़ खाकर कोरोना से ठीक हुए लोग?

भौतिक स्टांप पेपर को बंद करके e-stamp पेपर को चलन में लाने से राजस्व को भारी मुनाफा होने की आशंका है। मोटे तौर पर सरकार लगभग 100 करोड़ रूपए बचाएगी इसके साथ ही ई स्टाम्प को बढ़ावा देने और उनके विक्रेता को सरकार के द्वारा अच्छा कमीशन भी दिया जाएगा। 1 लाख के स्टाम्प पर सरकार 115 रुपए का कमीशन विक्रेता को देगी।

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटों के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में डाली NBW की अर्जी

अब यह तो आने वाला समय बताएगा कि भौतिक स्टांप पेपर को बंद करके ई स्टांप पेपर को चलन में लाने से सरकार और राजस्व को कितना फायदा होता है। स्टांप पेपर के खरीदारों के लिए शायद कुछ मुश्किलें हो जिसको लेकर सरकार को पहले से तैयारी भी करनी पड़ेगी। तभी सरकार द्वारा चलाई जा रही है यह योजना कारगर साबित हो सकती हैं।

Exit mobile version