लखनऊ। आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने लखनऊ स्थित पार्टी ऑफिस पर ताला लगवाने की बात कही है। संजय सिंह ने कहा कि मैं योगी सरकार के खिलाफ सच की आवाज़ उठा रहा हूं, जिसके कारण ‘आप’ कार्यालय को बंद करवा दिया गया है।
संजय सिंह ने कहा कि मैं योगी जी से कहना चाहता हूं कि आपसे बलात्कार, हत्या की घटनाएं रुकती नहीं, लेकिन आप विपक्ष की आवाज़ दबाना चाहते है। आप FIR करके हमारी आवाज़ नहीं रोक सकते।
जानें क्या कहा है संजय सिंह ने?
संजय सिंह ने कहा कि ‘योगी जी क्या बचकाना खेल रहे हैं? मेरे कार्यालय पर ताला डलवा दिया है। फिर पुलिस भेजकर मकान मालिक को धमकाया है। इतनी मेहनत अपराध रोकने में करते तो जनता का भला होता। चिंता मत करो हम आम आदमी हैं सड़क पर कार्यालय खोल लेंगे, लेकिन आपकी जुल्मी सरकार को बेनक़ाब करता रहूंगा।
आम आदमी पार्टी का दफ़्तर बंद कर सकते हैं योगी जी लेकिन सच की आवाज़ नही बंद हो सकती, आपके जुल्म ज़्यादती के ख़िलाफ़ बोलता रहा हूँ और बोलता रहूँगा । बचकाना खेल खेलना बंद करो, लखनऊ में हूँ गिरफ़्तार करो । pic.twitter.com/QbdSDsgYLc
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 16, 2020
संजय सिंह ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि मेरे कारण मकान मालिक परेशान हों। मैं कहीं दूसरे स्थान पर अपना कार्यालय खोल सकता है। कई लोगों के मुझे फोन आ रहे हैं, कि मेरे यहां अपना दफ्तर खोल लें।
भारत को रणनीतिक कारणों से संचार उपकरणों के घरेलू विनिर्माण को करें तेज : ट्राई
क्या कहा गोमती नगर एसएचओ ने?
इस मामले में गोमती नगर के एसएचओ धीरज कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस ने किसी के पार्टी कार्यालय पर कोई ताला नहीं लगाया है। यह ताला किसने और क्यों लगाया? इस बारे में मुझे सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि पुलिस पर अनर्गल और निराधार इलजाम लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हो सकता है मकान मालिक से किसी बात को लेकर कुछ विवाद हो गया हो? इस बारे में मकान मालिक से पूछताछ के बाद ही केस स्पष्ट हो सकता है।
संजय सिंह पर एफआईआर
संजय सिंह पर यूपी में एक FIR दर्ज कराई गई है। सीएम योगी पर टिप्पणी करने को लेकर उन पर ये FIR लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ कोतवाली में दर्ज की गई है। संजय सिंह पर आरोप लगा है कि उन्होंने समाज को बांटने वाला बयान दिया है।
बता दें कि उन्होंने 12 अगस्त को अपने सहयोगी सभाजीत सिंह और बृजकुमारी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें संजय सिंह ने आरोप लगाए थे कि यूपी सरकार में चुन-चुन को लोगों को मारा जा रहा है। ब्राह्मणों पर अत्याचार भी हो रहा है।