हमीरपुर। राठ कोतवाली क्षेत्र में रविवार को घर के आंगन में बैठकर पढ़ रहे एक छात्र को चार युवकों ने गोली (Shot) मार दी। गोली छात्र के पेट में लगी। परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की कार्रवाई शुरू कर दी। सीओ पीके सिंह ने सीएचसी पहुंच कर छात्र के पिता से घटना की जानकारी ली।
राठ कोतवाली क्षेत्र के सदर गांव निवासी संतोष रैकवार ने बताया कि उसका एक पुत्र 17 वर्षीय हरिश्चंद्र और दो पुत्रियां हैं। उनका पुत्र बसेला गांव में 11वीं कक्षा में पढ़ता था। बताया कि रविवार की दोपहर बाद करीब चार बजे वह अपनी पत्नी मिथला के साथ खेत पर काम कर रहा था।
उसी दौरान गांव के चार युवक बाघराज, प्रमोद, शिवम और राजकुमार घर में घुस आए और आंगन में बैठकर पढ़ाई कर रहे हरिश्चंद्र को गोली मार दी। गोली हरिश्चंद्र के पेट में जा लगी और वो वही पर गिर पड़ा। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।
पिता संतोष ने बताया कि काफी समय पहले से गांव के कुछ लोगों से उसकी रंजिश चल रही थी। समाचार लिखे जाने तक पिता ने थाने में तहरीर नहीं दी है। सूचना पर सीओ पीके सिंह ने अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।