मऊ। घोसी विधानसभा क्षेत्र से सपा के पूर्व विधायक सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने गुरुवार को एक जनसभा कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में पहले उनको मधुबन विधानसभा से उम्मीदवार बनाया।
नामांकन करने के बाद उनका टिकट काटकर उमेश चंद्र पांडे को प्रत्याशी घोषित कर दिया। जिससे हताश और निराश सुधाकर सिंह ने कार्यकर्ताओं को इकट्ठा कर ताकत का एहसास और भितरघात का संकेत दिया।
सुधाकर सिंह घोसी (Sudhakar Singh) विधानसभा से और मधुबन विधानसभा से एक-एक बार समाजवादी पार्टी से विधायक रहे। पिछले 45 सालों से एक ही दल में रहकर सुधाकर सिंह ने अपनी राजनीति किया। घोसी से समाजवादी पार्टी ने भाजपा से आये दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) को उम्मीदवार बनाया है। वहीं मधुबन में बहुजन समाज पार्टी से समाजवादी का दामन थामे उमेश चंद्र पांडे को उम्मीदवार घोषित किया है। बाहरी उम्मीदवारों को प्रत्याशी बनाए जाने पर पुराने कार्यकर्ताओं में व उनके समर्थकों में नाराजगी दिखी। अभी उन्होंने आसपास रूप से किसी दल में जाने का जिक्र नहीं किया है।
भाजपा ने यूपी में लोगों लोगों राशन पर निर्भर कर उन्हें गरीबी में धकेल दिया : प्रियंका गांधी
मंच से सुधाकर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि टिकट कटने के बाद पहली बार घोसी पहुंचा हूं। जनता ने उनका स्वागत किया है। 45 साल से राजनीति में है और उन्होंने राजनीति में अपना कर्म और धर्म निभाया टिकट कटने के बाद भी वह इधर उधर जाने वाले नहीं है। भावनात्मक भाषण देकर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को रुला दिया।
दारा सिंह चौहान के लिए मुसीबत बन सकते हैं सुधाकर सिंह। जन समूह के माध्यम से उन्होंने अपने शीर्ष नेतृत्व को एक संदेश भी भेजा कि उनके पास उनके अपने समर्थक मौजूद हैं। अब आने वाला 10 मार्च तय करेगा टिकट वितरण का फैसला सही था या गलत।