लखनऊ। वाराणसी में परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के कोरोना पॉजिटिव हैं। जानकारी होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को फोन करके स्वामी अडग़ड़ानंद से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
स्वामी अड़गड़ानंद महाराज ने भी सीएम से अपना ध्यान रखने को कहा है। शनिवार को दोपहर 1 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ का फोन परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के शिष्य नारद महाराज के पास किया। सीएम ने पूछा स्वामी जी आप कैसे हैं? आपको अगर कोई परेशानी है तो आप आदेश करें।
सुशांत केस : जमानत पर छूटा ड्रग पैडलर कैजान, कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था
साथ ही योगी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन को भी हमने आदेश दे दिया है। स्वामी जी ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा बेहतर है। प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार मेरा हालचाल ले रहे हैं। इस पर सीएम ने कहा कि हम आपके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। स्वामी अड़गड़ानंद महाराज ने सीएम को आशीर्वाद देते हुए कहा आप अपना ध्यान रखें। आपके ऊपर बहुत जिम्मेदारियां हैं।
बता दें कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वामी जी का हालचाल लिया था। उन्होंने स्वामी जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। स्वामी जी ने उन्हें भी अपना आशीर्वाद दिया था। इसके बाद बीएचयू के डॉक्टरों की टीम भी देर शाम अस्पताल पहुंची और वह लगातार उनकी निगरानी कर रही है।
IPL 2020 के कार्यक्रम का इस दिन होगा ऐलान, चेयरमैन ने दी जानकारी
बता दें कि बुधवार को स्वामी अड़गड़ानंद महाराज को अस्वस्थ होने के कारण एपेक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उनका एंटीजन टेस्ट निगेटिव आया था, लेकिन गुरुवार को हुई उनकी जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई। जिलाधिकारी ने भी स्वामी अड़गड़ानंद का हालचाल लिया था।