सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत उत्तर प्रदेश में अध्यनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर कविता शाह ने कहा कि विद्यार्थी शिक्षण संस्थानों के ध्वजवाहक होते हैं। उनकी कौशल और दक्षता से शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ समाज की भी प्रगति होती है। प्रसन्नता का विषय है की छात्राएं भी अब हर क्षेत्र में आगे बढ़कर कार्य कर रही हैं। युवाओं की दक्षता और क्षमता विकसित भारत के परिकल्पना को साकार रूप देने में अग्रणी है। उत्तर प्रदेश में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं के उत्थान के लिए अनेक फाइनेंशियल संचालित किये जा रहे हैं। तकनीकी सहयोग के लिए निशुल्क टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण विद्यार्थियों के रोजगार सृजन के अनेक अवसरों को उपलब्ध कराने वाला साबित होगा। विश्वविद्यालय में बहुत से नवाचार हो रहे हैं। विद्यार्थी केंद्रित इन नवाचारों के माध्यम से सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की पहचान राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बन सकेगी। जिससे यहां के पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को भविष्य में आगे बढ़ने का अवसर उपलब्ध होंगे। शिक्षण संस्थानों के साथ विद्यार्थियों के रागात्मक संबंध संस्थान के प्रगति के लिए आवश्यक होता है। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय पुरातन छात्र को इस हेतु अपने साथ जोड़ने के अभियान निरंतर आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर सदर विधायक श्याम धनी राही ने कहा कि मुख्यमंत्री की चिंता में और केंद्र में युवा सर्वाधिक आगे हैं। इसलिए युवाओं पर केंद्रित अनेक कार्यक्रम और संसाधनों के माध्यम से सहयोग का कार्य उत्तर प्रदेश की सरकार कर रही है। टैबलेट एवं स्मार्ट वितरण का महा अभियान भी उसी का एक हिस्सा है। विद्यार्थी इसका सकारात्मक उपयोग करें निश्चित रूप से उनका भविष्य में मजबूत बनाने में आत्म निर्भर बनाने में यह तकनीक उनके सहयोगी साबित होगी। कार्यक्रम में विषय प्रस्तावना टैबलेट वितरण कार्यक्रम के संयोजक गणित विभाग के सहायक आचार्य अनुज ने किया उन्होंने कहा कि कई पोर्टल पर विद्यार्थियों को तकनीकी सहयोग के लिए शासन ने व्यवस्था की है। जिसके माध्यम से उनको प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित कार्यों के लिए अनेक प्रकार के सहयोग प्राप्त हैं। विद्यार्थी के हाथ में यदि स्मार्टफोन है तो आज की तिथि में वह दुनिया की सारी जानकारी से अपने को संपन्न कर सकता है और बड़े-बड़े शिक्षण संस्थानों के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माध्यम से अपना स्थान बना सकता है ।कार्यक्रम में कुल सचिव डॉक्टर अमरेंद्र कुमार सिंह भी मंच पर उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर नीता यादव ने किया। संचालन डॉक्टर अविनाश प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम में अधिष्ठाता वाणिज्य संकाय एवं आइक्यूएसी के निदेशक प्रोफेसर सौरव श्रीवास्तव कल अनुशासक प्रोफ़ेसर दीपक बाबू रसायन विज्ञान के आचार्य डॉक्टर बलिराम सहित शिक्षक कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रहे। टेबलेट वितरण कार्यक्रम में 78 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण के लिए सूचीबद्ध किया गया था।