लखनऊ के काकोरी इलाके में टेलर का शव पेड़ से रस्सी के फंदे से लटकता मिला है। शव लटकता मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि युवक ने आत्महत्या की है, जबकि परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर शव लटकाया गया है।
थाना प्रभारी काकोरी ने बताया कि इलाके हलवापुर काकोरी निवासी 20 वर्षीय मनोज यादव उर्फ जितेन्द्र यादव टेलर था। सोमवार सुबह मनोज का शव गांव में स्थित बाग में पेड़ के सहारे रस्सी के फंदे से लटकता मिला है। शव लटकता मिलने की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई।
शोपिया में आतंकी हमले में शहीद हुआ मेरठ का लाल, योगी ने दी श्रद्धांजलि
घटना स्थल पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता महावीर यादव ने बताया कि रविवार रात्रि मनोज खाना खाकर कहीं चला गया था। जिसके बाद वह लौटकर नहीं आया। परिजनों का आरोप है कि मनोज की हत्या कर शव को रस्सी के फंदे से पेड़ पर लटकाया गया है।
वहीं पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारण स्पष्टï हो सकेगें।